अब एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगी देश भर की सभी निजी कंपनियों में वैकेंसी की जानकारी

कंपनियों में वैकेंसी जानने के लिए अब अलग-अलग कंपनियों की वेबसाइट देखने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है जिससे देश की सभी निजी कंपनियों में भर्तियों की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर हो। इसके लिए जल्द ही एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज को मॉडल करियर सेंटर में बदला जाएगा। यह सेंटर एक दूसरे से जुड़े होंगे और सभी निजी कंपनियों के लिए ये कानूनी रूप से अनिवार्य होगा कि वो अपने यहां उपलब्ध वैकंसी की जानकारी उपलब्ध कराए। कंपनियों में 25 से ज्यादा वैकेंसी होने की हालत में उन्हें इसकी जानकारी मॉडल करियर सेंटर को देना जरूरी किया जाएगा।


नियम न मानने वाली कंपनियों पर लगेगा जुर्माना
मामले से जुड़े अधिकारी के मुताबिक ईपीएफओ में रजिस्ट्रेशन के आधार पर सरकार हर कंपनी में भर्ती हुए लोगों के आंकड़े पता करेगी और नियम का पालन न करने वाली कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा। सरकार को उम्मीद है कि ऐसा किए जाने देश में रोजगार के मौकों की जानकारी भी जरूरतमंदों को आसानी से मुहैया होती रहेगी। यही नहीं इसमें व्यक्ति को पंजीयन के बाद नौकरी मिलने की हालत में अपना रजिस्ट्रेशन रद्द कराना भी जरूरी होगा।



रोजगार दफ्तरों को मॉडल सेंटर में तब्दील करने की मंजूरी मिली
देशभर में 997 रोजगार दफ्तर हैं। सरकार ने 164 रोजगार दफ्तरों को मॉडल करियर सेंटर में तब्दील करने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए 43.5 करोड़ रुपए का फंड भी स्वीकृत कर दिया गया है। सरकार ने जानकारी दी है कि इस रकम में से करीब 13 करोड़ रुपए खर्च भी किया जा चुका है।